Search

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे को अर्पित की श्रद्धांजलि

Ranchi  : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे (ददई दुबे) के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.मुख्यमंत्री ने दिवंगत नेता के आवास पर जाकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने इस अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि "ददई दुबे जी का जीवन जनसेवा और सिद्धांतों के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा है. उनका राजनीतिक और सामाजिक योगदान झारखंड के इतिहास में सदैव याद रखा जाएगा.मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल एवं धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की.

 

 

ददई दुबे का राजनीतिक जीवन:


चंद्रशेखर दुबे झारखंड (तत्कालीन बिहार) की राजनीति में एक प्रमुख समाजवादी चेहरा रहे हैं. वे झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े रहे और राज्य सरकार में मंत्री के रूप में कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली. जनता के मुद्दों को मुखरता से उठाने के लिए वे सदैव जाने जाते रहे। सामाजिक न्याय और गरीबों के हक के लिए उनका संघर्ष प्रेरणास्पद रहा है.

 

श्रद्धांजलि सभा में मौजूद गणमान्य:


इस अवसर पर कई मंत्रीगण, विधायक, राजनीतिक नेता, पार्टी कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. सभी ने दिवंगत नेता के योगदान को याद करते हुए उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी.

Follow us on WhatsApp