Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच दिनों के दिल्ली दौरे के बाद रांची वापस लौट आए हैं. बताते चलें कि सीएम हेमंत सोरेन की दिल्ली यात्रा के कारण झारखंड के सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब इन अटकलों पर विराम लग गया है.
इससे पहले भी पार्टी के प्रवक्ता और नेताओं ने कहा था कि सीएम निजी कारणों से दिल्ली गए हैं. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि भाजपा के साथ कोई बातचीत नहीं हो रही है.



Leave a Comment