Search

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत किया जाएगा : JMM गढ़वा

Garhwa: गढ़वा में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की बैठक हुई. जिला कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता तनवीर आलम खान ने की. इसमें पार्टी के नेताओं ने 26 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गढ़वा आगमन पर चर्चा की. जिला अध्यक्ष तनवीर आलम खान ने कहा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गढ़वा में भव्य स्वागत किया जाएगा. सरकारी कार्यक्रम के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड लगातार विकास की ओर अग्रसर है. सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को देखते हुए राज्य की जनमानस का रूझान झामुमो की ओर तेजी से बढ़ रहा है. कई लोग पार्टी में शामिल होने को उत्सुक हैं. जिला सचिव मनोज ठाकुर ने कहा कि सरकार बनने के बाद गढ़वा में मुख्यमंत्री का यह पहला कार्यक्रम है. हमें इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है. इसे भी पढ़ें-  योगी">https://lagatar.in/yogi-shared-a-picture-with-pm-modi-on-twitter-wrote-a-poem-ek-bharat-naya-banana-hai-sps-taunt-akhilesh-will-come-in-up/">योगी

ने ट्विटर पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा की, कविता लिखी… एक भारत नया बनाना है, सपा ने ताना मारा, यूपी में तो अखिलेश ही आयेगा         
महिला जिला अध्यक्ष अंजली गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रहेगी. इसे और बढ़ाना है. अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि गढ़वा जिला के सभी प्रखंड से अल्पसंख्यक समाज के लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बैठक में जिला कमेटी के पदाधिकारी, केंद्रीय समिति सदस्यगण, पार्टी के विभिन्न शाखाओं के नेता एवं गढ़वा जिला के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष/सचिव मौजूद थे. इसके अलावा परेश तिवारी, मदनी खान, अनिता दत्त, अहमद अली, सूर्यदेव मेहता, अशर्फी राम, सुनील किस्पोट्टा और भीखम चंद्रवंशी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बुधवार">https://lagatar.in/cabinet-meeting-of-modi-government-on-wednesday-likely-to-seal-the-return-of-agricultural-laws/">बुधवार

को मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक, कृषि कानूनों की वापसी पर मुहर लगने की संभावना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp