में बढ़े मानव तस्करी के मामले, झारखंड के 10 जिलों में है प्रभाव, देखें आंकड़े
दिसंबर 2024 से राशि बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिमाह की गई थी
दिसंबर माह से मंईयां योजना की राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह की गई थी. बढ़ी हुई पहली किस्त जारी करने की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू हो गई थी. 6 जनवरी 2025 को 56 लाख 61 हजार 791 लाभुकों के खाते में सीएम ने 2500 रुपये की पहली किस्त जारी की थी. तब से अब तक 10 लाख से ज्यादा नए आवेदन आ चुके हैं. व्यापक स्तर पर अयोग्य लाभुकों द्वारा लाभ लेने की वजह से भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है.फिलहाल क्या चल रही है प्रक्रिया
विभागीय अधिकारी अपने पत्रों के माध्यम से आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता से भुगतान सुनिश्चित कराने की बात कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रखंड और शहरी क्षेत्रों के लिए अंचल कार्यालय स्तर से मंईयां योजना की लाभुकों का भौतिक सत्यापन हो रहा है. साथ ही योजना की राशि में वृद्धि और सत्यापन में देरी के कारण किस्त जारी नहीं हो पा रही है. महिला बाल विकास एवं सामाजिक विभाग के अनुसार पोर्टल अब काम करने लगा है.अब ये की गई है व्यवस्था
- मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है. - लाभुकों को आधार प्रमाणीकरण से गुजरना होगा. - आधार संख्या नहीं होने पर लाभुकों को आधार नामांकन के लिए आवेदन करना होगा. - आधार प्रमाणीकरण विफल होने पर अन्य उपाय किए जाएंगे, जैसे कि आइरिस स्कैन या चेहरे की प्रमाणीकरण सुविधा. इसे भी पढ़ें -कैपिटल">https://lagatar.in/big-relief-to-capital-university-koderma-from-high-court-ban-on-private-university-act/">कैपिटलयूनिवर्सिटी कोडरमा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, प्राइवेट यूनिवर्सिटी एक्ट पर रोक [wpse_comments_template]
Leave a Comment