Ranchi : पूर्व सीएम एवं भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने खनन घोटाले में नाम आये दाहू यादव की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा किया है. मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, सुना है कि ईडी केस का अभियुक्त साहिबगंज का अपराधी दाहू यादव आज अभी दलाही पहाड़ की दलाही बस्ती में अपने गैंग के लोगों को बुलाकर मीटिंग कर रहा है. आपकी पुलिस को वह महीनों से ढ़ूंढ़े नहीं मिल रहा. पकड़ायेगा भी तो कैसे? जब दाहू के चांदी के चमचमाते जूते की चोट से वहां के पुलिस वाले के हाथ बंधे हुए हैं. सत्ता का संरक्षण है सो अलग.
राज्य के इज्जत की तो चिंता कीजिये
बाबूलाल ने कहा, दो दिनों पहले दाहू के यहां कुर्की-जब्ती की नौटंकी वाली खबर पर तो आपकी नजर पड़ी ही होगी. अपनी न सही कम से कम राज्य के इज्जत की तो चिंता कीजिये. कलम उठाईये. वहां के एसपी को आदेश दीजिये कि दाहू और उनके गुर्गों को चौबीस घंटे में पकड़ कर अंदर करो, वरना खुद को सस्पेंड समझो. दाहू की काली कमाई के हिस्सेदार प्रशासन-पुलिस के लोगों पर एफआइआर की चेतावनी दीजिये. फिर देखिये. आपकी यही पुलिस दो घंटे में दाहू को घुटने के बल चलाकर जेल पहुंचा देगी.
इसे भी पढ़ें – सिरम टोली सरना स्थल सौंदर्यीकरण विवाद में नया मोड़