Search

धनबाद : कोरोना से संक्रमित CRPF के 4 जवानों को दी गई मुख्यमंत्री राहत किट

Dhanbad:  कोरोनावायरस के हल्के लक्षण से संक्रमित सीआरपीएफ के 4 जवानों को धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट प्रदान किया गया है.

सभी तोपचांची सीआरपीएफ कैंप में आइसोलेट

होम आइसोलेशन के नोडल पदाधिकारी रुपेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान संजय पेनकरा, शैलेंद्र राम,  मुकेश कुमार तथा वी शरवनम कोरोना के हल्के लक्षण से संक्रमित थे. सभी तोपचांची सीआरपीएफ कैंप में आइसोलेट है.उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर उन्हें तोपचांची सीओ विकास कुमार त्रिवेदी के सहयोग से मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट डिलीवरी ब्वॉय द्वारा प्रदान की गई. किट में ऑक्सीमीटर, आवश्यक दवाइयां, और मास्क है.

नोडल पदाधिकारी मे लोगों से की अपील

साथ ही नोडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी मरीज होम आइसोलेशन में है वे डिलीवरी ब्वॉय का फोन उठाएं और अपना सही पता बताएं. जिससे किट देने में किसी प्रकार का विलंब न हो.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp