की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वनरक्षी ने ही अपने मोबाइल से कई जगहों पर शेयर किया था वीडियो
दरअसल बीते बुधवार को प्रतापपुर वन क्षेत्र के ननई जंगल से ननई कला निवासी 65 वर्षीय शिवव्रत यादव अपनी 60 वर्षीय पत्नी प्यारी देवी व पोते-पोतियों के साथ खेतों में लगी फसल को नीलगाय से बचाने के लिए घोरान घेरने के लिए एक बोझा पुटूश की झाड़ियां काट कर बैल का गोहर बनाकर घर ले जा रहे थे. इसी बीच प्रतापपुर वन क्षेत्र में कार्यरत वनरक्षी कृष्णमोहन राम दास व विवेक कुमार आ धमके. पहले तो दोनों वनरक्षियों नें बुजुर्ग दंपती को काफी डराया-धमकाया. फिर बुजुर्ग से उठक-बैठक करा कर दोबारा जंगल से लकड़ी नहीं काटने की कसम खिलाकर छोड़ा. इस मामले को वनरक्षी ने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद कर लिया. वनरक्षी ने ही अपने कई मित्रों के साथ फोटो व वीडियो को शेयर किया. फिर देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया.पहले से विवादों में घिरा है वनरक्षी
वनरक्षी कृष्ण मोहन कुमार राम पहले से ही काफी विवादों में घिरा है. ननई कला के ग्रामीणों ने बताया कि गांव से सटे जंगल की जमीन पर अब तक 20 से भी अधिक प्रधानमंत्री आवास बन चुका है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वनरक्षी कृष्णमोहन कुमार राम लोगों से पैसे लेकर जंगल की जमीन पर घर बनवा रहा है. वनरक्षी से संपर्क नहीं होने की वजह से इस संबंध में उसका पक्ष नहीं लिया जा सका. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-cousin-stabbed-2-brothers-in-property-dispute-one-dead-one-injured/">हजारीबाग:संपत्ति विवाद में 2 सगे भाइयों को चचेरे भाई ने मारा चाकू, एक की मौत, एक घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment