Search

मुख्यमंत्री कल धनबाद आएंगे, जिले को देंगे 400 करोड़ की सौगात

कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे

Dhanbad : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को धनबाद आएंगे. सीएम दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा हवाई अड्डा पर उतरेंगे. वहां से वह सीधे कार्यक्रम स्थल मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार धनबाद में किसी सरकारी समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर वह 400 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. साथ ही लाभुकों के बीच करोड़ों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. कुछ लोगों के बीच नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे. दिन के तीन बजे सीएम रांची लौट जाएंगे. उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. शहर के ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है.

इन योजनाओं के लाभुकों को बांटेंगे परिसंपत्तियां

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण करेंगे. इनमें अबुआ आवास, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि, व्हील चेयर वितरण, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत एक मनिहारी दुकान, एक राशन दुकान व एक स्कोर्पियो वाहन का वितरण करेंगे. इसके साथ ही पशुधन योजना, साइकल वितरण, वेद व्यास आवास निर्माण, रंगीन मछली पालन, मिनी ट्रैक्टर व कृषि उपकरण, प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना, स्वयं सहायता समूह को बैंक लिंकेज के माध्यम से ऋण, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना व हिट एंड रन के दो मामले में लाभुकों को दो-दो लाख का वितरण करेंगे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-congress-doing-politics-of-appeasement-and-division-pn-singh/">बोकारो

: तुष्टिकरण व विभाजन की राजनीति कर रही कांग्रेस- पीएन सिंह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp