ने पहली बार इनकम और कॉरपोरेट टैक्स से ज्यादा कमाई पेट्रोल और डीजल से की
मुख्य सचिव कार्यालय से शिकायत पत्र विभाग मुख्यालय आया है
मुख्य सचिव कार्यालय से शिकायत पत्र पेयजल विभाग मुख्यालय को आया है. शिकायत की जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश मुख्य सचिव ने दिया है. [caption id="attachment_93048" align="aligncenter" width="600"]alt="मुख्य सचिव ने दिया तमाड़ व बुंडू में जलापूर्ति योजनाओं की जांच का आदेश, गड़बड़ी की मिली लिखित शिकायत" width="600" height="400" /> मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से पेयजल विभाग मुख्यालय को भेजा गया शिकायत पत्र[/caption] शिकायतकर्ता ने बताया है कि सोजल जलापूर्ति योजना और विद्युत जलापूर्ति योजनाओं को बिना तकनीकी स्वीकृति के लिए बनाया जा रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रांची के पूर्व अभियंता व संवेदकों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जलापूर्ति योजना में करोड़ों की वित्तीय अनियमितता को अंजाम दिया है. योजना राशि बंदरबांट होने की वजह से ज्यादातर जलापूर्ति योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी हुई है. इसे भी पढ़ें -यूपी">https://lagatar.in/conversion-racket-busted-in-up-two-arrested-accused-of-converting-about-one-thousand-people/92876/">यूपी
में धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश, दो मौलाना हिरासत में, करीब एक हजार लोगों का धर्म बदलवाने का आरोप [wpse_comments_template]

Leave a Comment