ने कैंसर से पीड़ित एटीएस जवान की मदद के लिए झारखंड पुलिस को दिया आदेश
सीनियर बाल कैदी रंगदारी के लिए जूनियर को करते हैं प्रताड़ित
जानकारी के मुताबिक सुधार गृह में रह रहे सीनियर बाल कैदी रंगदारी वसूलता है. रंगदारी के लिए जूनियर को प्रताड़ित करता है. जो रंगदारी नहीं देता है उसे सिगरेट से जलाया जाता है. यह भी जानकारी मिली है कि रंगदारी के पैसा इ पेमेंट के जरिये वसूला जाता है. कई बार रंगदारी के रूप में नशीला पदार्थ भी मंगवाया जाता है. इसे भी पढ़ें- मानदेय">https://lagatar.in/farmer-friend-reached-minister-jagannath-mahatos-residence-demanding-to-implement-honorarium-got-assurance/">मानदेयलागू करने की मांग को लेकर कृषक मित्र पहुंचे मंत्री जगन्नाथ महतो के आवास, मिला आश्वासन
बाल सुधार गृह में दो गुटों में हिंसक झड़प हो चुकी है
रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में बीते छह फरवरी की सुबह में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई थी. बैरक नंबर एक, तीन और चार के बाल बंदियों ने बैरक नंबर दो के बंदियों पर हमला कर दिया. करीब आधा घंटे तक 70-80 बंदी उत्पात मचाते रहे. ईंट, पत्थर, बेल्ट, चौकी का पौआ जिसे जो मिला उसी से मारने लगा. इस हमले में 13 बाल बंदी घायल हो गए थे. हालात इतने खौफनाक थे कि बाल सुरक्षा गृह की सुरक्षा में तैनात सैफ और जिला बल के जवानों को अंदर जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी. तुरंत इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराया था. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-team-of-officers-will-visit-kasmar-in-case-of-missing-50-trucks-of-grain/">बोकारो: 50 ट्रक अनाज गायब मामले में कसमार का दौरा करेगी अधिकारियों की टीम [wpse_comments_template]

Leave a Comment