Ranchi : झारखंड पुलिस शिक्षा कल्याण कोष से झारखंड के 4853 पुलिसकर्मियों के बच्चे को पढ़ाई के लिए 5.90 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे. गौरतलब है कि बीते 12 अगस्त को पुलिस मुख्यालय में शिक्षा कोष को लेकर हुई बैठक में राज्य भर के पुलिसकर्मियों के बच्चे की उच्च स्तरीय पढ़ाई लिखाई के लिए अनुदान राशि स्वीकृत कर दी गई है. पढ़ें – आम्रपाली कोल परियोजना में CBI का छापा, 83 हजार टन कोयला घोटाले से जुड़ा है मामला
पिछले दो साल की तुलना में ज्यादा राशि हुई स्वीकृत
पिछले दो साल की तुलना में इस साल ज्यादा राशि स्वीकृत हुई है. जहां साल 2021 में जहां 2882 पुलिसकर्मियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए 3.55 करोड़ रूपया की राशि स्वीकृत की गई थी, वहीं साल 2020 में 1538 पुलिस कर्मियों के बच्चे की पढ़ाई के लिए 2.08 करोड़ रूपया स्वीकृत की गई थी. साल 2022 में 4853 पुलिसकर्मियों के बच्चे को पढ़ाई के लिए 5.90 करोड़ रूपया स्वीकृत किया गया है.
इसे भी पढ़ें – 1993 मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की कब्र को मजार बनाने की कोशिश… भाजपा ने पिछली उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोला
पिछले महीने हुई थी बोर्ड की बैठक
बता दें कि 12 अगस्त को झारखंड पुलिस मुख्यालय में शिक्षा कोष एवं परोपकारी कोष बोर्ड की बैठक हुई थी. जिसमें शिक्षाकोष में कुल (4853 योग्य सदस्य ) 5.90 करोड़ की रुपये की राशि और परोपकारी कोष में कुल( 358 योग्य सदस्य )1.49 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत किया गया था. इस बोर्ड में अपर एडीजी मुख्यालय, आईजी प्रोविजन, डीआईजी कार्मिक, डीआईजी सीआईडी, पुलिस मेंस एसोसिएशन और पुलिस एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे.
Leave a Reply