Search

‘मेरी किताब मेरी कहानी’ रीडिंग कैंपेन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Ranchi : राज्य शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रीडिंग कैंपेन, मेरी किताब मेरी कहानी के तहत आज राजकीयकृत उर्दू प्राथमिक विद्यालय खिजुरटोली कांके में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लाइब्रेरी मोबाइल वैन ने स्कूल का दौरा किया और बच्चों को स्वतंत्र पठन, कहानी पठन जैसी रोचक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर दिया. छात्रों ने विभिन्न किताबों का अवलोकन किया और उनमें से कई किताबों को पढ़ा भी.

 

विद्यालय के प्रधानाध्यापक और अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिदिन किताब पढ़ने की आदत डालना अत्यंत महत्वपूर्ण है. यही आदत भविष्य में उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी.

 

यह रीडिंग कैंपेन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के सहयोग से रूम टू रीड इंडिया, यूनिसेफ और अन्य शिक्षा संगठनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है. यह अभियान 15 अगस्त से 10 सितंबर तक चलने वाला है और इसका उद्देश्य बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि विकसित करना, समुदाय और अभिभावकों को बच्चों के पठन-पाठन से जोड़ना और बच्चों के लिए उपलब्ध बाल साहित्य के प्रति जागरूकता फैलाना है.

 

26 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रत्येक दिन स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिसमें बच्चों को किताबें पढ़ने, कहानियां सुनने और किताबों के चित्रों के साथ जुड़ने का अवसर मिलता है. 1 सितंबर को ‘रेड एंड फोन’ आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चे, शिक्षक, पदाधिकारी और समुदाय मिलकर अलग-अलग स्थानों पर किताबें पढ़ेंगे. कार्यक्रम का समापन 10 सितंबर को राज्य स्तर पर किया जाएगा।

 

यह पहल राज्य के कार्यक्रम ‘मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण’ के अनुरूप है जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को बुनियादी शिक्षा में दक्ष बनाना और पुस्तकों के प्रति उनका प्रेम जगाना है. कार्यक्रम में शिक्षक सुभाष उरांव, शहजादा, शमशाद बेगम और रूम टू रीड से विजय सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp