Search

फुटपाथ पर चार पहिया वाहनों का कब्जा, जनता जाम से परेशान

Ranchi : शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. फुटपाथ दुकानदारों को बार-बार हिदायत दी जाती है कि फुटपाथ और सड़क पर दुकान न लगाएं. लेकिन इन सड़कों पर आम लोगों की गाड़ियां खुलेआम सड़क पर खड़ी हो रही हैं. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

 

कचहरी रोड, नगर निगम और उपायुक्त कार्यालय बी व्लॉक के मुख्य द्वार के सामने चार पहिया वाहनों का खड़ा रहना हर दिन देखा जा सकता है. दर्जनों गाड़ियां फुटपाथ और सड़क पर खड़ी कर दी जा रही है. जिससे मुख्य सड़क का करीब पांच से छह फीट सड़क का अतिक्रमण हो जाता है.

 

आम जनता का वाहन बेखौफ, अतिक्रमण से सिकुड़ जाती है मुख्य सड़क

 

दोनों सड़क के बीच में डिवाइडर बना हुआ है. सड़क की एक ओर गाड़ियों के अतिक्रमण से मुख्य सड़क का रास्ता सिकुड़ जाता है. इन सड़को में थोड़ी-सी भीड़ बढ़ते ही सड़क जाम हो जाती है. दोपहर बाद जब स्कूल की छुट्टी होती है, तब सड़क जाम हो जाता है.

 

आम दुकानदारों और ठेलेवालों पर तो सख्ती दिखाई जाती है, लेकिन बड़े-बड़ों की गाड़ियों पर प्रशासन की कार्रवाई नहीं देखकर प्रशासन की दोहरी नीति दिखाई देती है. अतिक्रमण सिर्फ गरीबों के लिए होता है. सड़क के किनारे खड़े गाड़ियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन गाड़ियों पर कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक रांची शहर को जाम से राहत मिलना मुश्किल है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp