Search

सीएसआर फंड से छात्रों को मिलेगी यूपीएससी तैयारी की सुविधाः धनबाद डीसी

शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने का निर्देश

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मंगलवार को कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) से संबंधित बैठक हुई. बैठक में सीएसआर फंड से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और जनहित से जुड़े नए प्रस्तावों पर चर्चा की गई. डीसी ने कहा कि बेलगड़िया स्थित आरएसपी कॉलेज में सीएसआर फंड की मदद से छात्र-छात्राओं को यूपीएससी की तैयारी कराई जाएगी. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण व मरम्मत, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए बैरिकेड्स लगाने, पुलिसिंग के लिए बाइक उपलब्ध कराने, दिव्यांगों के लिए स्कूटी वितरण जैसी योजनाओं पर विचार किया गया.

डीसी ने कंपनियों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएसआर मद का उपयोग राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से डुप्लिकेसी रोकते हुए करें. साथ ही दीर्घकालिक प्रभाव वाली परियोजनाओं को प्राथमिकता दें, ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सुधार दिखे. बैठक में बीसीसीएल, टाटा स्टील, ईसीएल मुगमा, हर्ल, डीवीसी मैथन व एसीसी के पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी मुकेश बाउरी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप समेत विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp