Search

कॉमिक्स व कार्ड के जरिए बच्चों को जीवन कौशल की शिक्षा दी जाएगी

Ranchi : झारखंड में अब बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ जीवन कौशल (Life Skills) भी सिखाए जाएंगे. इसके लिए यूनिसेफ ने खासतौर पर ‘आधा फुल कॉमिक्स’ की 10 किताबें तैयार की हैं. इन कॉमिक्स के जरिए बच्चे लैंगिक समानता, भावनात्मक विकास, आत्मसम्मान और सामाजिक समझ जैसे जरूरी मुद्दों को जान पाएंगे.

 

इसके अलावा एक KYON Card भी तैयार किया गया है, जो बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने का काम करेगा. इसे स्कूल की अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) में इस्तेमाल किया जाएगा.

 

आज रांची में इस कार्यक्रम के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई. इसमें सभी 24 जिलों के मास्टर ट्रेनर, यूनिसेफ की टीम और कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.

 

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अविनव कुमार ने कहा कि बच्चों के जीवन में जीवन कौशल की बहुत बड़ी भूमिका है. इससे वे न सिर्फ आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे बल्कि समाज की चुनौतियों का भी डटकर सामना करेंगे. अभिभावकों की भागीदारी से यह पहल और असरदार होगी.

 

यूनिसेफ की शिक्षा विशेषज्ञ श्रीमती पारुल शर्मा ने कहा कि हमारे समाज में अक्सर बच्चों, खासकर लड़कियों को उनके रंग-रूप को लेकर हीन भावना दी जाती है. हमें उन्हें यह समझाना होगा कि वे जैसी हैं, वैसी ही अच्छी हैं. आत्मसम्मान से जीना सबसे जरूरी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp