अंबानी केस : विस्फोटक लदी SUV का कनेक्शन तिहाड़ जेल से जुड़ने की खबर
विवो का बीसीसीआई के साथ प्रायोजन करार 440 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष
जान लें कि विवो का भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ प्रायोजन करार 440 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष है. वीवो इंडिया के निदेशक निपुन मार्या के अनुसार विवो आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में वापस आ गया है और यह हमारे लिए बहुत उत्साहजनक और रोमांचक है, क्योंकि आईपीएल भारत में सबसे बड़ी संपत्ति है. कहा कि आईपीएल खेल और मनोरंजन का एक आदर्श समागम है. इसलिए हम नौ अप्रैल को आईपीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल के 13वे संस्कारण का टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11 था. ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये में आईपीएल 2020 लिए स्पॉन्सरशिप अधिकार खरीदे थे. इसे भी पढ़ें : पांच">https://lagatar.in/the-team-of-five-senior-doctors-engaged-in-the-treatment-of-mamta-abhishek-said-bjp-will-see-the-power-of-the-people-of-bengal-on-2-may/36156/">पांचवरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ममता के इलाज में जुटी, अभिषेक ने कहा, बीजेपी 2 मई को बंगाल के लोगों की शक्ति देखेगी
ड्रीम 11 की पेशकश विवो की उम्मीदों के अनुरूप नहीं थी
बीसीसीआई सूत्रों ने पीटीआई को जानकारी दी कि ड्रीम 11 और अनएकेडमी ने इस साल के लिए जो पेशकश की थी वह विवो की उम्मीदों के अनुरूप नहीं थी. इसलिए उसने इस साल स्वयं प्रायोजक बनने और अगले साल संभावनाएं तलाशने का फैसला किया है. विवो पांच साल के करार के लिए एक वर्ष में जितनी धनराशि देगा यह उससे लगभग आधी थी. रिपोर्टों के अनुसार विवो ने 2018 से 2022 तक आईपीएल प्रायोजन अधिकार 2190 करोड़ रुपये में हासिल किये थे. इसे भी पढ़ें : 3">https://lagatar.in/read-the-opinion-of-journalist-girish-malviya-analyzing-the-debt-of-banks/36071/">3साल 9 माह में बैंकों ने उद्योगपतियों का 7.50 लाख करोड़ बट्टा खाता में डाला, वसूली हो रही आपसे