Search

चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपल्‍स लिबरेशन आर्मी को चेताया, अफगानिस्‍तान में तालिबान राज की आहट, युद्ध को तैयार रहें

Beijing : चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपल्‍स लिबरेशन आर्मी (PLA) को चेताया है कि उसे सैन्‍य संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए क्‍योंकि अमेरिका अफगानिस्‍तान से वापस जा रहा है. कहा कि अफगानिस्‍तान में तालिबान राज आ रहा है, इसलिए सेना देश की सीमा पर सशस्‍त्र संघर्ष और सुरक्षा चिंताओं को लेकर तैयार रहे. इसी क्रम में चीनी सेना के सर्वोच्‍च कमांडर शी जिनपिंग ने पीएलए के लीडर से कहा कि वे कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के प्रति अपनी एकजुटता को और ज्‍यादा मजबूत करें. साथ ही जिनपिंग ने वर्ष 2027 तक चीनी सेना को अमेरिका की टक्‍कर की सेना बनाने का आह्वान किया. इसे भी पढ़ें : मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-condition-more-than-rs-133-crore-wasted-due-to-ruckus-most-of-the-bills-hang/121120/">मानसून

सत्र का हाल :  हो-हंगामे से 133 करोड़ रुपये से ज्यादा बर्बाद, अधिकतर विधेयक लटके

चीन को सैन्‍य संघर्ष  के लिए तैयार रहना चाहिए

चीनी राष्‍ट्रपति ने शनिवार को सेना दिवस की पूर्व संध्या पर कहा कि चीन को सैन्‍य संघर्ष  के लिए तैयार रहना चाहिए क्‍योंकि अमेरिका इस साल 11 सितंबर तक अफगानिस्‍तान से वापस जा रहा है. जान लें कि पिछले कई माह से चीनी अधिकारी यह चेतावनी दे रहे हैं कि अमेरिका की अफगानिस्‍तान से वापसी से तालिबान फिर  उभरकर सामने आ रहा है. इससे क्षेत्रीय असंतुलन का खतरा पैदा हो गया है. इसे भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/centers-instructions-to-states-impose-strict-restrictions-in-districts-where-corona-positivity-rate-is-more-than-10-percent/121111/">केंद्र

का राज्यों को निर्देश, जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक, वहां कड़े प्रतिबंध लगायें

शिंजियांग प्रांत में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी पर हो सकता है हमला

शी जिनपिंग और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि अमेरिका की वापसी से उइगर मुस्लिमों को एक सुरक्षित ठिकाना मिल गया है जो चीन के शिंजियांग प्रांत में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी पर हमले कर सकते हैं. बता दें कि चीन की पूर्वी सीमा पर अमेरिकी और ब्रिटिश नौसेना के युद्धपोतों ने दक्षिण चीन सागर में अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है. वे खुलेआम चीन के समुद्री दावे को चुनौती दे रहे हैं. जिनपिंग ने  कहा कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी सर्वेसर्वा है और सेना अमेरिका की तर्ज पर 2027 तक विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेना बनने के लिए ठोस प्रयास करे. पिछले साल जिनपिंग (68) के नेतृत्व में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के सम्मेलन में चीनी सेना को 2027 तक अमेरिका की तर्ज पर एक पूर्ण आधुनिक सेना बनाने संबंधी योजना को अंतिम रूप दिया गया था. इसे भी पढ़ें :  अमेरिकी">https://lagatar.in/american-magazine-claims-taliban-caught-journalist-danish-siddiqui-alive-gunned-down-on-information-about-being-indian/119343/">अमेरिकी

मैगजीन का दावा, तालिबान ने पत्रकार दानिश सिद्दीकी को जिंदा पकड़ा,  भारतीय होने पर गोलियों से भून डाला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp