Patna : बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी ही गठबंधन सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने राज्य में अपराध की बेकाबू होती घटनाओं को लेकर प्रशासन की विफलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह से नतमस्तक है.
Patna, Bihar: Union Minister Chirag Paswan says, "One after another, a series of criminal incidents are occurring in Bihar, and the administration seems completely bowed down. While the criminals face action and arrests for these heinous and condemnable acts, the main question… pic.twitter.com/7tZl88bTdu
— IANS (@ians_india) July 26, 2025
बड़ा सवाल- सरकार इन घटनाओं पर नियंत्रण क्यों नहीं कर पा रही
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हर दिन एक नई वारदात की खबर आती है. इन जघन्य और निंदनीय कृत्यों के लिए अपराधियों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी हो रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि सरकार इन घटनाओं पर नियंत्रण क्यों नहीं कर पा रही?”
प्रशासन या तो लीपापोती कर रहा या फिर अपराध पर काबू पाने में विफल है
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है, उनका दर्द समझना होगा. सरकार को बदनाम करने की साजिश के साथ संभवत इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है. प्रशासन के रहते कोई भी अपराधी राज्य में अपराधिक घटनाओं को कैसे अंजाम दे रहा है. कहा कि या तो इसमें प्रशासन की मिलीभगत है या फिर प्रशासन लीपापोती करने का काम कर रहा है या फिर प्रशासन निकमा हो चुका है और अब इनके बस का नहीं है.
सरकार को समर्थन देने पर चिराग ने जताया अफसोस
चिराग ने प्रशासन से मांग की कि जरूरी है समय रहते हमलोग इस पर कार्रवाई करें. पासवान ने अफसोस जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी सरकार को समर्थन दे रही है. जहां अपराध और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. इस पर नियंत्रण पाना जरूरी होगा, नहीं तो बिहार और बिहारियों की जिंदगी से खिलवाड़, बिहार को बहुत बुरे अंजाम झेलने होंगे.
अपराधियों में कानून का डर नहीं
राज्य में हाल ही में हुई कई जघन्य हत्याओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है. पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक अस्पताल के भीतर गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या, जिसका वीडियो भी सामने आया था. कई जिलों में हत्या, लूट और दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं. इन सभी घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
प्रशांत किशोर को चिराग ने बताया ईमानदार
इससे पहले चिराग पासवान ने राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की भूमिका की तारीफ करते हुए उन्हें ईमानदार” बताया था. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जाति-पंथ से ऊपर उठकर बिहार के बारे में सोचता है, उसका स्वागत होना चाहिए. हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि प्रशांत किशोर ने उनके ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ नारे को हाईजैक कर लिया है, तो उन्होंने साफ कहा कि कोई किसी के एजेंडे को हाईजैक नहीं कर सकता. विचार जनता के लिए होते हैं और जिसे सही लगे, वो उसे अपनाता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment