Search

चिराग की तेजस्वी को चुनौती, कहा- हिम्मत है तो चुनाव बहिष्कार कर के दिखाएं

Patna :  राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तेजस्वी यादव को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर बहिष्कार की हिम्मत है, तो कर के दिखाएं.

 

 

अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं”

चिराग पासवान ने आगे कहा कि ये वही राजनीतिक दल है, जो अकेले चुनाव लड़ ही नहीं सकते. बिहार की एक पुरानी पार्टी आरजेडी में अकेले चुनाव लड़ने की ताकत नहीं है. कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं और कांग्रेस को भी यहां अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं. 2020 में मैंने अकेले चुनाव लड़कर दिखाया है. 

 

डर और भ्रम फैलाने की कर रहे कोशिश

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल लोगों के बीच डर और भ्रम फैलाने की रणनीति अपना रहे हैं. लोकसभा चुनाव के समय भी कहा गया था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा. क्या ऐसा हुआ? अब वही रणनीति SIR को लेकर अपनाई जा रही है, जैसे पहले CAA को लेकर किया गया था. 

 

बिहार में विपक्ष एसआईआर का कर रहे विरोध 

बता दें कि बिहार में चल रहे एसआईआर का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि इसका उपयोग सामाजिक आंकड़ों की निगरानी और राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है. इस पर आरजेडी समेत कई दलों ने सवाल उठाए हैं और तेजस्वी यादव ने इसके विरोध में चुनाव बहिष्कार की बात कही है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp