Search

चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा ऐलान, अब पत्रकारों को हर माह मिलेगी 15,000 की पेंशन

Bihar :  बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक अहम घोषणा की है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सशक्त करने की दिशा में सरकार ने पत्रकार पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी की है. मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब से हर महीने 6,000 की जगह 15,000 पेंशन मिलेगी.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की है. उन्होंने एक्स पर बताया कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत यह फैसला लिया गया है, जिससे पत्रकारों को सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक राहत मिल सके.

 

मृत्यु होने पर आश्रित को दी जायेगी 10,000 मासिक पेंशन

इसके अलावा, अगर किसी पत्रकार की मृत्यु हो जाती है, तो उसके आश्रित पति या पत्नी को अब 10,000 मासिक पेंशन दी जाएगी, जो पहले केवल 3,000 थी. यह संशोधन जीवनभर लागू रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ और चौथे स्तंभ हैं. सामाजिक विकास में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं, ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp