Bihar: बाढ़ अनुमंडल के अमरपुर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, यहां एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो मासूम बहनों मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. दोनों बच्चियों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आठ साल की अंजली अपनी डेढ़ साल की बहन अलीशा को गोद में लेकर सड़क पार कर रही थी. उसी दौरान तेज गति से आ रहे एक बेकाबू ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया.
हादसे में अंजली की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अलीशा को गंभीर हालत में पहले बाढ़ अनुमंडल अस्पताल और फिर पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल) ले जाया गया. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर अलीशा की जान नहीं बचा सके.
नशे में धुत था ट्रैक्टर चालक
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर का चालक नशे की हालत में था और तेज़ गति से वाहन चला रहा था. दुर्घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही उचित मुआवजा और सरकारी सहायता की भी गुहार लगाई.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. इधर पुलिस ने आरोपी चालक प्रदुमन को हिरासत में ले लिया है और ट्रैक्टर को ज़ब्त कर लिया गया है. वहीं दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment