Search

भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला, एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को गांव वालों ने पीटा

Bhagalpur : भागलपुर जिले के पीरपैंती में शुक्रवार रात पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कहलगांव पुलिस को अपहरण की सूचना मिली थी. जिसके बाद रात करीब 10 बजे सादे कपड़ों और प्राइवेट गाड़ी में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद इतने सारे लोगों को देखते ही गांव में किसी ने फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई.

 

दोनों तरफ से हो रही फायरिंग की आवाज सुनकर वहां गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद इस भीड़ ने पुलिस वालों को घेर लिया. कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों ओर से कुल 18 राउंड फायरिंग की गई. यहां जुटी भीड़ ने SI देवगुरु दुबे समेत 4 पुलिसकर्मियों को घेर लिया. इसके बाद पुलिस वाले जान बचाने के लिए भागने लगे लेकिन भीड़ ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

 

लोगों ने पुलिस वालों पर पत्थर भी फेंके और उन्हें लाठी-डंडों से भी जमकर पीटा गया. हमले की खबर पाकर दूसरी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. इसमें कहलगांव थाने के SI शत्रुघ्न कुमार, NTPC थानाध्यक्ष सुशील कुमार और DSP कल्याण आनंद भी शामिल थे.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव वालों ने उन लोगों पर भी हमला बोल दिया. SI और DSP समेत सभी पुलिसकर्मियों को वहां से भागकर जान बचानी पड़ी. घायल अफसरों और पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए NTPC अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि यहां से कुछ पुलिसकर्मी को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना में गंभीर रूप से घायल सब इंस्पेक्टर देवगुरु को ICU में रखा गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp