Madhubani : मधुबनी के भेजा थाना क्षेत्र में एक निकाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर शाम की है. मृतक की पहचान महपतिया गांव निवासी इफ्तखार कौशर (18) उर्फ लाला के रूप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद नेहाल नदाफ की बेटी का निकाह समारोह चल रहा था. इस दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली इफ्तखार के माथे में जा लगी, गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना शुक्रवार रात लगभग 8 बजे की है. जानकारी मिली है कि यह बारात दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव से आई थी. कहा जा रहा है कि निकाह की रस्म पूरी होते ही लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने खुशी में हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.
गोली लगने के बाद युवक वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद निकाह का माहौल चीख-पुकार में बदल गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सूरज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है.
इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गोली किसने और किस प्रकार चलाई है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस गांव में पहले भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment