Search

अमित शाह से मिले चिराग पासवान, CM फेस पर साधी चुप्पी, महागठबंधन को लठबंधन बताया

Patna :  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में रणनीतिक तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक बैठक हुई, जिसमें बिहार चुनाव की तैयारियों और एनडीए गठबंधन की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

 

आज पटना में देश के गृहमंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से मुलाकात कर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी और NDA गठबंधन की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चाएं की।#Election2025 #BiharElections #NDA4Bihar pic.twitter.com/wFyEiBbz8p

— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 18, 2025

 

ऐतिहासिक जीत की ओर कंधे से कंधे मिलाकर चल रहा एनडीए  

चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. यह हमारे गठबंधन की ताकत है कि हम प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप विकसित भारत के निर्माण की ऐतिहासिक जीत की ओर कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. सरकार बनने के बाद पिछले एक साल में प्रधानमंत्री 11 बार बिहार आ चुके हैं, जिससे पता चलता है कि उनकी प्राथमिकता बिहार है. आज अमित शाह के साथ बैठक में ऐतिहासिक सीटें जीतने की रणनीति पर चर्चा हुई.

 

सीएम फेस के सवाल को टाल गए चिराग

चिराग ने एनडीए के भीतर खींचतान पर कहा कि सबकुछ ठीक है. महागठबंधन जैसा कोई भ्रम नहीं है. हम सभी एकजुट हैं. सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन स्पष्ट हैं.  चिराग पासवान ने सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी की खबरों को खारिज दिया. उन्होंने कहा कि मेरा फोकस बिहार में 100% स्ट्राइक रेट लाने पर है.  हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि बिहार में सीएम फेस कौन होगा, तो वे इस सवाल को टाल गए. इससे अटकलें तेज हो गई हैं कि इस मुद्दे पर अंदरखाने अभी भी सहमति नहीं बनी है.

 

चिराग ने महागठबंधन को लठबंधन कहा

चिराग ने विपक्षी महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उसे लठबंधन करार दिया. कहा कि एक ही गठबंधन के उम्मीदवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामांकन दाखिल किए हैं.  उन्होंने सवाल उठाया कि जब महागठबंधन के दल आपस में ही टकरा रहे हैं, तो ऐसे में तेजस्वी यादव को नेता कैसे माना जा सकता है.

 

चिराग यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में बिहार की स्थिति कोई छुपी नहीं है. हत्या, अपहरण, लूटपाट और डकैती अपने चरम पर थी. बिहार के बारे में एक ऐसी धारणा बन गई थी, जिसने लोगों को बिहार में निवेश करने से रोक दिया.

 

बिहार के सक्षम लोग पलायन करने लगे थे. उन्होंने राजद और कांग्रेस पर बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों गठबंधनों में यही अंतर है. महागठबंधन अपराध को बढ़ावा और संरक्षण देता है. जबकि एनडीए गठबंधन केवल विकास के लिए काम करता है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp