Search

चौका: झाबरी गांव में आग से तीन खपरैल मकान स्‍वाहा, घर के सारे सामान जलकर राख

Chandil: चौका थाना क्षेत्र के झाबरी गांव में रविवार की शाम करीब 7 बजे तीन खपरैल के मकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर जलकर स्वाहा हो गया. इधर घर जलते देख आसपास के लोग जुटे. उन्‍होंने घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों का प्रयास नाकाम रहा है.तीनों घर झाबरी गांव निवासी आनंद प्रामाणिक, हरे कृष्णा प्रामाणिक व कौशल्या देवी के थे. इसे भी पढ़ें: तमाड़">https://lagatar.in/tamad-police-destroyed-opium-cultivation-in-10-acres/">तमाड़

पुलिस ने 10 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया

पीड़ित परिवारों ने चांडिल प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की

[caption id="attachment_237156" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/06jsr10-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> आग से नष्‍ट घर के सामान.[/caption] जिसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशामक को दी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन पहुंचा और तीन घरों में लगी आग को बुझाया. आग बुझने तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया था. आग से घर के अंदर रखें नगद रुपए आभूषण, कपड़ा, बर्तन, खटिया, पलंग आदि पूरी तरह जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवारों ने चांडिल प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. इसे भी पढ़ें:तमाड़">https://lagatar.in/tamad-the-villagers-stopped-the-flyover-construction-work-said-first-compensation-then-work-will-be-done/">तमाड़

: फ्लाईओवर निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने बंद करवा दिया,  कहा- पहले मुआवजा फिर काम होगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp