पुलिस ने 10 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया
पीड़ित परिवारों ने चांडिल प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की
[caption id="attachment_237156" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> आग से नष्ट घर के सामान.[/caption] जिसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशामक को दी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन पहुंचा और तीन घरों में लगी आग को बुझाया. आग बुझने तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया था. आग से घर के अंदर रखें नगद रुपए आभूषण, कपड़ा, बर्तन, खटिया, पलंग आदि पूरी तरह जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवारों ने चांडिल प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. इसे भी पढ़ें:तमाड़">https://lagatar.in/tamad-the-villagers-stopped-the-flyover-construction-work-said-first-compensation-then-work-will-be-done/">तमाड़
: फ्लाईओवर निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने बंद करवा दिया, कहा- पहले मुआवजा फिर काम होगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment