Ranchi : अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य दफादार -चौकीदार पंचायत राज्य कमेटी के लोगों ने सोमवार से जेल भरो आंदोलन शुरू किया. झारखंड के विभिन्न जिलों में सरकार ने चौकीदारों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकाला है. उसे रद्द कराने की मांग को लेकर सैकड़ों चौकीदार औऱ दफादर 20 जुलाई से राजभवनन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दे रहे थे. लेकिन सीएम से वार्ता नहीं होने के कारण सोमवार को राजभवन से पैदल मार्च करते हुए राजभवन की ओर आगे बढ़ रहे थे. वहां मौजूद पुलिस ने सभी को रोक दिया. अध्यक्ष दयाल सिंह ने कहा चार अगस्त तक सरकार से वार्तालाप कराने का निर्णय लिया गया था. लेकिन रविवार को सीएम से वार्तालाप नहीं हुआ. जबतक सीएम से वार्तालाप नहीं होता और विज्ञापन रद्द नहीं किया जाता, तबतक आंदोलन चलता रहेगा.
इसे भी पढ़ें – सीएम का निर्देश : मंईयां सम्मान योजना में आ रही तकनीकी समस्याओं को शीघ्र दूर करें
ये तीन सूत्री मांगे हैं
-सेवा विमुक्त चौकीदार एवजी चौकीदार और अनुकंपा के आधार पर चौकीदार के रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन को रद्द करो.
-विमुक्त चौकीदार को पुनः योगदान कराओ.
-एक जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करो.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका खारिज की, कहा, सीबीआई की गिरफ्तारी गलत नहीं…
Leave a Reply