Search

मांडर में 17 दिसंबर को धूमधाम से मनेगी क्रिसमस गैदरिंग, कृषि मंत्री होंगी मुख्य अतिथि

Ranchi :  ऑल चर्चे कम्बाइंड क्रिश्चियन एसोसिएशन, मांडर की ओर से 17 दिसंबर को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जाएगा. शेख भिखारी स्टेडियम, हेशमी मांडर में होने वाली इस भव्य गैदरिंग को लेकर मांडर में बड़ी बैठक आयोजित की गई, जिसमें तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई.

 

 

मुख्य व विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल

सचिव पंकज तिर्की की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को मुख्य अतिथि और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया.

 

गैदरिंग में होगी सांस्कृतिक प्रस्तुति

सचिव पंकज तिर्की ने कहा कि क्रिसमस गैदरिंग की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से की जाएंगी. कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति, प्रार्थना सत्र और अतिथि स्वागत समेत कई गतिविधियां शामिल रहेंगी.

 

मसीही समुदाय को एकजुट करना, क्रिसमस का उद्देश्य : पंकज तिर्की

सचिव पंकज तिर्की ने कहा कि क्रिसमस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि मसीही समुदाय को एकजुट करने, समाज में शांति लाने और आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ाने का अवसर है. यह आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देता है.

 

बैठक में शामिल सदस्य

बैठक में अध्यक्ष जयवंत तिग्गा, सचिव पंकज तिर्की, कोषाध्यक्ष अमलन मिंज के अलावा लुथार तिग्गा, निर्मल एक्का, बसिल कुजूर, अनमोल कुजूर, नवीन, अंजुलूस, किरण, प्रबित तिर्की, मुकेश खलखो, अरबीन, दीपक, आलोक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp