Search

एनी डेस्क एप से पांच लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को CID ने किया गिरफ्तार

Ranchi : एनी डेस्क एप से पांच लाख की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. सीआईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधी राहुल मंडल को घर से गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो मोबाइल फोन, एक एटीएम और पांच सिम कार्ड बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/huge-jump-in-stock-market-sensex-up-by-500-points-nifty-crosses-17900/">शेयर

बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी, निफ्टी 17900 के पार

पांच लाख की ठगी की गई थी

हरमू हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले प्रभात कुमार ने साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज कराया था. साइबर अपराधियों ने गूगल सर्च इंजन में एसबीआई कस्टमर केयर का फर्जी नंबर डालकर प्रभात कुमार का गुम हुआ एटीएम कार्ड बंद करवाने के नाम पर स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन एनीडेस्क एप प्रभात कुमार के मोबाइल में डाउनलोड कराया था. जिसके बाद पांच लाख रुपया का निकासी कर लिया था. इस मामले में प्रभात कुमार ने साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/7-supreme-court-judges-and-250-employees-corona-infected/">सुप्रीम

कोर्ट के 7 जज और 250 कर्मचारी कोरोना संक्रमित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp