रेलवे स्टेशन से मानव तस्कर गिरफ्तार, दो नाबालिगों को दिल्ली में बेचने की थी तैयारी इसे भी पढ़ें - जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-child-protection-committee-submitted-application-to-dc-for-seeking-re-enrolment-of-drop-out-children-in-school/">जगन्नाथपुर
: ड्राप आउट बच्चों को स्कूल में पुनः नामांकन दिलाने की मांग को लेकर बाल सुरक्षा समिति ने डीसी को सौंपा आवेदन
एकतरफा जांच रिपोर्ट बनाकर केस बंद कर दिया था
मंटू सोनी के अधिवक्ता अभिषेक कृष्ण गुप्ता ने सरकार के हलफनामा का विरोध करते हुए कोर्ट से आग्रह किया कि सिर्फ पुलिस केस का सरकार ने सीआईडी जांच का आदेश जारी किया है. लेकिन पीड़ितों की तरफ से किए गए काउंटर केस को तत्कालीन पुलिस अधिकारी एसडीपीओ अनिल सिंह ने अभियुक्तों को बचाते हुए,अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एकतरफा जांच रिपोर्ट बनाकर केस बंद कर दिया था . उसके जांच के बिना पीड़ितों को न्याय नही मिल पाएगा और दोषियों पर कार्रवाई नही हो सकेगी. अधिवक्ता अभिषेक कृष्ण गुप्ता को सुनने के बाद कोर्ट ने सिर्फ याचिकाकर्ता मंटू सोनी के द्वारा किए काउंटर केस बड़कागांव थाना कांड संख्या 214/16 को सीआईडी से जांच कराने का आदेश जारी किया. इससे पहले सरकार ने बड़कागांव आंदोलन से जुड़े आठ केस की जांच करने का आदेश जारी कर दिया था. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-cm-eknath-shinde-reaches-delhi-meets-amit-shah-parades-12-shiv-sena-mps-before-lok-sabha-speaker/">महाराष्ट्रके CM एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंचे , अमित शाह से मिले, 12 शिवसेना सांसदों की परेड लोकसभा स्पीकर के समक्ष करायी
झड़प में 6 लोग पुलिस गोली से हुए थे घायल
14 अगस्त 2015 को बड़कागांव के ढेंगा में किसान अधिकार महारैली के दौरान पुलिस-पब्लिक झड़प में 6 लोग पुलिस गोली से घायल हुए थे. पुलिस ने अपने तरफ से किए बड़कागांव थाना कांड 167/15 में सभी गोली से घायल लोगों को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया था. पुलिस ने घायल लोगों का केस,केस डायरी और चार्जशीट में कहीं जिक्र तक नही किया और न ही घायलों का बयान लिया था. इसी के खिलाफ मंटू सोनी ने कोर्ट परिवादवाद दायर कर बड़कागांव थाना में काउंटर केस संख्या 214/16 दायर किया था. जिसे बड़कागांव एसडीपीओ अनिल सिंह ने तथ्यों की जांच-परख किए बिना अभियुक्तों को बचाने के लिए एकतरफा जांच रिपोर्ट बनाकर केस बंद करने का अनुसंशा कर दिया था. अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद दोनों केसों की सीआईडी जांच होगी. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-national-cycling-coaching-camp-organized-from-21st-to-24th-july-total-182-players-from-21-states-will-be-involved/">बोकारो: 21 से 24 जुलाई तक नेशनल साइकिलिंग कोचिंग कैंप का आयोजन, 21 राज्यों के कुल 182 खिलाड़ी होंगे शामिल [wpse_comments_template]