: सदर अस्पताल की हालत खस्ताहाल, कभी पेइंग वार्ड में भरे रहते थे मरीज)
सीडब्ल्यूसी रांची के आदेश पर नाबालिग को प्रेमाश्रय को सौंप दिया गया
मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराने के बाद दोनों बच्चियों को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया. जिसके बाद सीडब्ल्यूसी रांची के आदेश पर उन्हें प्रेमाश्रय को सौंप दिया गया. वहीं सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए सबन को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना रांची पुलिस को सौंपा गया. रांची कोतवाली थाना में सबन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-child-protection-committee-submitted-application-to-dc-for-seeking-re-enrolment-of-drop-out-children-in-school/">जगन्नाथपुर: ड्राप आउट बच्चों को स्कूल में पुनः नामांकन दिलाने की मांग को लेकर बाल सुरक्षा समिति ने डीसी को सौंपा आवेदन
दिल्ली में काम दिलाने ले जा रहा था मानव तस्कर
जानकारी के अनुसार, रांची रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ ने संदेह होने पर दोनों बच्चियों से पूछताछ की. पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि सबन डांग नाम का व्यक्ति (जो सिमडेगा का रहने वाला है) उन्हें दिल्ली में काम दिलाने ले जा रहा है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-physician-dr-ashutosh-has-been-honored-by-youth-congress-has-given-free-treatment-many-patients/">रांची: फिजिशियन डॉ आशुतोष को युवा कांग्रेस ने किया सम्मानित, कई मरीजों का किया है निःशुल्क इलाज
पूछताछ करने पर हुआ मानव तस्करी का खुलासा
आरपीएफ ने जब सबन डांग ने पूछताछ की तो वह सही तरीके से जवाब नहीं दे पाया. तब जाकर खुलासा हुआ कि वह नाबालिग की तस्करी कर रहा है. उसने मादीपुर (मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास) में रहने वाले कमल साहू ने इस काम के लिए 5000 रुपये दिये थे. इसे भी पढ़ें : गोमिया">https://lagatar.in/gomias-daily-wage-laborer-dies-in-pune-four-people-lost-their-lives-in-a-week/">गोमियाके दिहाडी मजदूर की पुणे में मौत, एक सप्ताह में चार लोग पलायन के भेंट चढ़े
बच्चों को रेस्क्यू करने काम करती है नन्हे फरिश्ते
नन्हे फरिश्ते, आरपीएफ की एक विंग है, जो बच्चों के रेस्क्यू का काम करती है. नन्हे फरिश्ते बेसिकली कही आने-जाने वाली जगहों पर जैसे ट्रेन या बस स्टैंड पर सस्पीशियस दिखाई देते हैं. उनसे पूछताछ करती है और मानव तस्करी का उद्भेदन करती है. इसे भी पढ़ें : निलंबित">https://lagatar.in/ed-court-takes-cognizance-against-4-including-abhishek-jha-husband-of-suspended-ias-pooja-summons-may-be-issued/">निलंबितIAS पूजा के पति अभिषेक झा समेत 4 के खिलाफ ED कोर्ट ने लिया संज्ञान, जारी हो सकता है समन [wpse_comments_template]