Search

जामताड़ा में CISF ने दो ट्रक अवैध कोयला किया जब्त, दो गिरफ्तार

Jamtara: ECL और CISF की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो ट्रक अवैध कोयला जब्त किया. टीम ने नाला पुलिस के सहयोग से चालेपाड़ा में छापेमारी कर कोयला जब्त किया.

टीम गठित की गयी

बताया जाता है कि टीम को सूचना मिली थी कि अवैध कोयला पश्चिम बंगाल से ट्रक पर लाया जा रहा है. इसके लिए एक टीम गठित की गयी. इसमें ECL के सुरक्षा पदाधिकारी और सुरक्षा निरीक्षक चंद्रकांता शर्मा और CISF मोहनपुर कैंप के सुरक्षा पदाधिकारी शामिल थे. टीम नाला पुलिस के साथ नाला- दुमका मुख्य मार्ग पर चालेपाड़ा के पास इंतजार करने लगी. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/in-motihari-bihar-33-soldiers-deteriorated-due-to-toxic-food/">बिहार

के मोतिहारी में विषाक्त भोजन से 33 सिपाहियों की बिगड़ी तबीयत

ट्रक पर 23 टन कच्चा कोयला लदा था

ट्रक के आने पर टीम ने उसे रोककर उससे कागजात मांगे. उसमें एक ट्रक पर 23 टन कच्चा कोयला लदा हुआ था. दूसरा ट्रक पर 20 टन गुल लदा हुआ था. कागजात नहीं दिखाये जाने पर छापेमारी दल ने दोनों ट्रक के चालक जन्मंजय जादव और धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जामताड़ा भेज दिया. छापेमारी अभियान में नाला थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र उरांव सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-eight-cyber-criminals-arrested-for-cheating-8-mobile-phones-15-sim-cards-and-four-atm-cards-recovered/">देवघर

: ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधकर्मी गिरफ्तार, 8 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड और चार एटीएम कार्ड बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp