Search

अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल को रिलीज होगी 'सिटाडेल 2'

Lagatar Desk: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म `सिटाडेल 2` को लेकर काफी चर्चा में हैं. प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म `एक्शन से भरपूर और धमाकेदार सीरीज के तौर पर `सिटाडेल 2` एक शानदार पैकेज है. भारत में रॉ, अमेरिका और इग्लैंड की खुफिया एजेंसियों के एजेंट किस तरह से काम करते हैं, उसकी कहानी इसमे दिखायी गयी है. साथ ही एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गयी थी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-320.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रुसो ब्रदर्स की `सिटाडेल 2` का एक्ट्रेस के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब सिटाडेल सीजन 2 आ रहा है, जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल को रिलीज होगा. जबकि सीरीज का आखिरी एपिसोड 26 मई को स्ट्रीम किया जायेगा. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी सीरीज का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इसे भी पढ़ें: PIL">https://lagatar.in/pil-cash-case-hearing-on-chargeframe-of-amit-agarwal-and-rajeev-kumar-on-april-27/">PIL

कैश कांड: अमित अग्रवाल और राजीव कुमार की चार्जफ्रेम पर 27 अप्रैल को सुनवाई
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp