कचड़े को डंप एरिया में डंप करने जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार सुबह कचड़ा उठाने वाली गाड़ी कचड़े को तिलैया बस्ती के डंप एरिया में डंप करने जा रही थी. रास्ते में बदमाशों ने एक जेसीबी ड्राइवर लेखो साव के साथ मारपीट और गाली गलौज की. गाड़ी को नुकसान पहुंचाया. ड्राइवर अपना बचाव करते हुए वहां से वापस आ गए. इस मामले पर सभी ड्राइवर और हेल्पर आक्रोशित हो गये. उन्होंने थाने में आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की. कहा कि जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक शहर की सफाई व्यवस्था का कार्य नहीं होगा. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-public-trust-is-not-on-the-notion-of-any-pr-agency-it-has-been-earned-by-hard-work-and-sweat/">पीएममोदी ने कहा, जनता का विश्वास किसी PR एजेंसी की धारणा पर नहीं है, मेहनत और पसीने से कमाया गया है
कार्रवाई नहीं की गई
इस मामले पर कोडरमा एमएसडबल्यूएम के साइट हेड रितेश दुबे ने बताया की डंप एरिया में कुछ मनचले हमेशा इसी तरह की हरकतें करते रहते हैं. ड्राइवर और हेल्पर के साथ मारपीट करते हैं. इसकी सूचना नगर परिषद को देने के बाद उन लोगों को समझाकर मामले को शांत करवा दिया गया था. पर इस बार उन लोगों ने कुछ ज्यादा ही बदमाशी कर दी है. ड्राइवर से पूछने पर उन्होंने बताया की हमलोगों के साथ पहले भी ऐसा किया जा चुका है. इसकी सूचना नगर परिषद को दिया गया था. किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-10-day-camp-for-free-eye-examination-and-cataract-operation-at-city-council-office/">चक्रधरपुर:नगर परिषद कार्यालय में निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लगा 10 दिवसीय शिविर [wpse_comments_template]
Leave a Comment