Search

रांची में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज, जानें आपके वार्ड में कितने बूथों पर होगी वोटिंग

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में नगर निगम चुनाव की सरगर्मी अब सातवें आसमान पर है. शहर की हर चाय की दुकान और चौक-चौराहों पर सिर्फ एक ही चर्चा है -'अबकी बार, किसका होगा वार्ड?' चुनाव की आधिकारिक घोषणा में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन मैदान अभी से सज चुका है.  पुराने दिग्गज अपनी कुर्सी बचाने के लिए पसीना बहा रहे हैं, तो वहीं नए जोश के साथ युवा प्रत्याशी अपनी दावेदारी से दिग्गजों की नींद उड़ा रहे हैं.

 

वोटों की गणित सुलझाने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है और वार्ड के हिसाब से पोलिंग बूथों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार वार्ड 50 में सबसे ज्यादा गहमागहमी रहेगी, क्योंकि यहां सबसे अधिक 23 बूथ बनाए गए हैं. वहीं, वार्ड 25, 38 और 53 में सबसे कम 10-10 बूथों पर वोट डाले जाएंगे.

 


वार्डों का हाल

 

अगर शुरुआत से देखें तो वार्ड 1 में 12, वार्ड 2 में 19, वार्ड 3 में 14, वार्ड 4 में 17 और वार्ड 5 में 14 बूथों पर वोटिंग होगी. वार्ड 6 और 7 में 11-11 बूथ हैं, जबकि वार्ड 8 और 9 में 15-15 बूथ तय किए गए हैं. वार्ड 10 और 11 में 16-16, वार्ड 12 में 12, वार्ड 13 में 17, वार्ड 14 में 15 और वार्ड 15 में 14 बूथों की तैयारी है. 


इसी तरह वार्ड 16 में 18, वार्ड 17 में 14, वार्ड 18 में 15, वार्ड 19 में 17 और वार्ड 20 में 20 पोलिंग बूथ होंगे. चुनावी जंग वार्ड 21 के 12 बूथों से होती हुई, वार्ड 22 के 17 और वार्ड 23 के 20 बूथों तक पहुंचेगी. वार्ड 24 में 11, वार्ड 25 में 10, वार्ड 26 और 27 में 16-16, वार्ड 28 में 19, वार्ड 29 में 12 और वार्ड 30 में 15 बूथों पर मतदान होगा. 


वार्ड 31 में भी 15 बूथ हैं, जबकि वार्ड 32 में 20, वार्ड 33 में 12, वार्ड 34 में 16, वार्ड 35 में 13, वार्ड 36 में 18, वार्ड 37 में 14, वार्ड 38 में 10, वार्ड 39 में 19 और वार्ड 40 में 16 , वार्ड 41 में 12, वार्ड 42 में 13, वार्ड 43 में 16, वार्ड 44 में 14, वार्ड 45 में 17, वार्ड 46 में 16, वार्ड 47 और 48 में 13-13 बूथ बनाए गए हैं. वार्ड 49 में 17, वार्ड 50 में सबसे ज्यादा 23, वार्ड 51 में 16, वार्ड 52 में 15 और वार्ड 53 में 10 बूथों पर मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे.

 

प्रत्याशियों ने अब घर-घर जाकर अपनी हाजिरी लगानी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया से लेकर गली-कूचों तक प्रचार का जोर है. अब देखना यह है कि जनता जनार्दन इस बार किसे अपना पार्षद चुनती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp