Search

CJI एनवी रमना इसी माह हो रहे रिटायर, जस्टिस यूयू ललित हो सकते हैं देश के नये CJI, सिफारिश भेजी गयी

NewDelhi : खबर है कि CJI एनवी रमना ने अगले CJI के लिए जस्टिस उदय उमेश ललित (UU Lalit) के नाम की सिफारिश की है. जानकारी के अनुसार CJI रमना ने इस संबंध में सिफारिशी पत्र कानून और न्याय मंत्री को सौंप दिया है. अगर जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार मान ली जाती है तो वे देश के 49वें CJI बन जायेंगे. बता दें कि जस्टिस एनवी रमना इस माह (26 अगस्त) को रिटायर हो रहे हैं. इससे पूर्व कानून मंत्री किरन रिजिजू ने CJI को पत्र लिखकर उनसे अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने का अनुरोध किया था. खबर है कि रिजिजू ने 3 अगस्त को पत्र लिखा था, जो देर शाम चीफ जस्टिस कार्यालय को मिला था. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hearing-of-hemant-sorens-case-in-eci-on-august-basants-hearing-on-12/">BREAKING

: ECI में हेमंत सोरेन के मामले की सुनवाई 8 अगस्त को, बसंत की सुनवाई 12 को

सीजेआई के तौर पर कोई कार्यकाल निर्धारित नहीं है

परंपरा है कि सेवानिवृति से लगभग एक माह पहले चीफ जस्टिस बंद लिफाफे में अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश कानून और न्याय मंत्रालय के माध्यम राष्ट्रपति को भेजते हैं. अधिकतर मामलों में सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश (नंबर दो) का नाम ही लिफाफे में होता है. बता दें कि सीजेआई के तौर पर कोई कार्यकाल निर्धारित नहीं है. सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु संविधान के तहत 65 वर्ष निर्धारित है. इसे भी पढ़ें : जंग">https://lagatar.in/war-sound-china-laid-siege-to-taiwan-america-also-sent-warship-uss-ronald-reagan/">जंग

की आहट : चीन ने ताइवान की घेराबंदी की, अमेरिका ने भी भेजा युद्धपोत USS Ronald Reagan

CJI रमना के अलावा जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़  मुख्य न्यायाधीश बनेंगे

सुप्रीम कोर्ट में दशकों बाद ऐसी घटना घटेगी, जब देश को एक साल में तीन चीफ जस्टिस मिलेंगे. इसी साल अगस्त से नवंबर के दौरान CJI एनवी रमना के अलावा जस्टिस य़ूयू ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी मुख्य न्यायाधीश बनेंगे. पांच साल बाद 2027 में भी देश में ऐसा संयोग बनेगा कि 2027 में सितंबर से अक्टूबर के दरम्यान दो माह में तीन चीफ जस्टिस पदभार संभालेंगे और रिटायर होंगे सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड, परंपरा और प्रैक्टिस पर नजर डालें तो 2027 में 27 सितंबर को जस्टिस विक्रम नाथ CJI के पद से सेवानिवृत्त होंगे. देश को पहली महिला मुख्य न्यायाधीश मिलेंगी. जस्टिस बीवी नागरत्ना 35 दिन के लिए देश की मुख्य न्यायाधीश होंगी. इसके बाद जस्टिस पीएस नरसिम्हा 31 अक्टूबर 2027 से छह महीने तीन दिन के लिए चीफ जस्टिस होंगे.

सुप्रीम कोर्ट 1950 में अस्तित्व में आया था

यह तीसरा मौका होगा, जब इतने कम समय में तीन चीफ जस्टिस बनेंगे. जान लें कि सुप्रीम कोर्ट 1950 में अस्तित्व में आया था. सबसे पहले 1991 में नवंबर और दिसंबर के बीच देश को तीन अलग-अलग CJI मिले थे. CJI रंगनाथ मिश्रा 24 नवंबर 1991 को रिटायर हुए थे. फिर जस्टिस कमल नारायण सिंह 25 नवंबर से 12 दिसंबर तक यानी कुल 18 दिन के लिए चीफ जस्टिस बने. बाद में जस्टिस एमएच कानिया चीफ जस्टिस बने. वे 13 दिसंबर 1991 से 17 नवंबर 1992 तक (11 माह) CJI रहे.   [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp