Search

धनबाद लॉ कॉलेज में छात्राओं व AISA नेताओं पर ABVP का जानलेवा हमला

Dhanbad : धनबाद लॉ कॉलेज में एबीवीपी (ABVP) कार्यकर्ताओं द्वारा आइसा (AISA) नेताओं और आम छात्राओं पर किए गए कथित हमले को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. आइसा ने इस घटना को 'पूर्व नियोजित और महिला विरोधी हमला' करार देते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Uploaded Image

बताया जा रहा है कि कॉलेज परिसर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्राओं और आइसा नेताओं पर अचानक हमला कर दिया जिसमें आइसा के नेता रितेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल है.

 

आइसा झारखंड के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि धनबाद लॉ कॉलेज की घटना यह साफ दिखाती है कि एबीवीपी न केवल शिक्षा विरोधी है बल्कि महिला विरोधी और लोकतंत्र विरोधी ताकत भी है. छात्राओं पर हमला करके एबीवीपी ने अपनी असली मानसिकता उजागर कर दी है.

 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) सहित कई संस्थानों में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा महिला छात्रों पर हमलों और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

 

आइसा ने सवाल उठाया कि जो संगठन 'बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ' जैसे नारे लगाता है, वहीं, जब कॉलेजों में छात्राओं की सुरक्षा को खतरे में डालता है तो उसकी नीयत पर सवाल उठना लाजिमी है.

 

आइसा ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो, दोषी एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए और कॉलेजों में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp