Search

मोरहाबादी में फुटपाथ दुकानदारों और नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम के बीच झड़प

Ranchi : हाईकोर्ट के आदेश के बाद रांची नगर निगम ने मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट कराने का काम शुरू किया है. बुधवार शाम को दुकान शिफ्ट कराने के दौरान दुकानदारों और नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम के बीच झड़प हो गई. दुकानदारों का कहना था कि रांची नगर निगम जबरन सभी दुकानों को रजिस्ट्री ऑफिस के पास डंप करना चाहती है. दुकानदार इसके लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि पहले दुकानों के लिए जगह दी जाए. उसके बाद दुकानों को हटाया जाए. इसलिए शिफ्टिंग का काम रोक दिया गया है.

सिर्फ 100 दुकानें ही शिफ्ट हो पायी हैं

दुकानदारों ने यह भी बताया कि मोरहाबादी में एमटीएस और रजिस्ट्री ऑफिस के पास सिर्फ 100 दुकानें ही शिफ्ट हो पायी हैं. अभी भी 200 दुकानों की शिफ्टिंग होनी है, जिनके लिए रांची नगर निगम ने कोई जगह नहीं दिया है. दुकानदार इस बात पर डटे हुए हैं कि रांची नगर निगम सभी दुकानों के लिए पहले जगह दे, तभी शिफ्टिंग कराये. इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/vip-president-mukesh-sahnis-party-broke-in-bihar-all-three-mlas-supported-bjp/">बिहार

में टूट गयी VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी की पार्टी, तीनों विधायकों ने दिया BJP को समर्थन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp