Ranchi: विधानसभा थाना क्षेत्र के होटवासी में शनिवार को एक जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर हंगामा और बवाल हुआ. यह विवाद सालों से चल रहा था और दोपहर के बाद जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
झड़प इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई. इसी दौरान एक गुट के कुछ लोगों ने दूसरे गुट के सत्यम श्रीवास्तव नामक व्यक्ति के एक वाहन में आग लगा दी. देखते ही देखते वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन फिलहाल इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों ही पक्ष लंबे समय से इस जमीन पर अपना-अपना दावा करते आ रहे हैं. इसी दावेदारी को लेकर हुई झड़प के कारण यह हिंसक घटना घटी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment