Ranchi : कक्षा 08 की बोर्ड परीक्षा, 2026 के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2026 निर्धारित थी. इसके पश्चात पोर्टल बंद कर परीक्षा आयोजित करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
हालांकि, कुछ शिक्षक संघों, विद्यालय प्रधानों, छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने विभिन्न कारणों का उल्लेख करते हुए समय पर परीक्षा आवेदन प्रपत्र न भर पाने की जानकारी दी और आवेदन स्वीकार करने का अनुरोध किया.
परिषद् ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की तिथि 24 फरवरी 2026 निर्धारित है और अल्पावधि के कारण इस परीक्षा के लिए अब आवेदन स्वीकार करना संभव नहीं है.
इस संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है कि जिन छात्रों ने परीक्षा आवेदन प्रपत्र नहीं भरा, उनके लिए कक्षा 08 की विशेष परीक्षा, 2026 का आयोजन परीक्षा परिणाम के उपरांत किया जाएगा.
कक्षा 08 से संबंधित सभी परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और विद्यालय प्रधानों से अनुरोध किया गया है कि छात्र अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखें. परिषद् द्वारा विशेष परीक्षा के लिए इन छात्रों के आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment