Simdega : बिहार के राजगीर में आयोजित महामना हॉकी गोल्ड कप अंडर-16 प्रतियोगिता में सिमडेगा की बालिका हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया. फाइनल मैच में सिमडेगा की टीम ने गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) को 2–0 से हराया.
दोनों गोल राजमुनी कुमारी ने किए. इस जीत के साथ सिमडेगा की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे देश की बेहतरीन हॉकी टीमों में शामिल हैं.

पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रही टीम
सिमडेगा की टीम ने इस प्रतियोगिता में कुल 5 मैच खेले और सभी मैच जीते. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में 16 गोल किए, जबकि उनके खिलाफ सिर्फ 1 गोल हुआ.
पहला मैच: BSSA को 3–0 से हराया
दूसरा मैच: ओलंपियन विवेक हॉकी अकादमी (यूपी) को 5–1 से हराया
तीसरा मैच: छत्तीसगढ़ को 2–0 से हराया
सेमीफाइनल: कोटी (झारखंड) को 4–0 से हराया
फाइनल: गोरखपुर (यूपी) को 2–0 से हराया
बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार भी सिमडेगा के नाम
पांचों मैचों में सिमडेगा की खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
सानिया तिर्की, अनुप्रिया एक्का, प्रियंका कुमारी और राजमुनी कुमारी को यह सम्मान मिला.
फाइनल मैच में अनुप्रिया एक्का को बेस्ट प्लेयर चुना गया और ₹11,000 का नकद पुरस्कार मिला.
कुल मिलाकर सिमडेगा की खिलाड़ियों को ₹31,000 की पुरस्कार राशि मिली.
पुरस्कार और सम्मान
आयोजन समिति की ओर से सिमडेगा टीम को ₹1 लाख नकद.
ट्रॉफी
सभी खिलाड़ियों को मेडल, मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
सिमडेगा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
चैंपियन बनकर सिमडेगा लौटने पर हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने टीम का जोरदार स्वागत किया. फूल-मालाओं से खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और मिठाई बांटी गई.
इस मौके पर हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा कि सिमडेगा की बेटियां लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. कई खिलाड़ी पहली बार जिला से बाहर खेलने गई थीं, लेकिन सभी ने बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने कोच, मैनेजर, प्रशिक्षक और खेल विभाग को भी इस सफलता का श्रेय दिया.
लगातार जीत का रिकॉर्ड
1 जनवरी 2025 से अब तक सिमडेगा की बालिका टीम 9 प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी है, जिसमें 8 में प्रथम स्थान,1 में द्वितीय स्थान हासिल किया है.
वहीं, वर्ष 2013 से 2026 तक ऑल इंडिया स्तर पर खेले गए सभी मुकाबलों में सिमडेगा की महिला टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment