Ranchi : इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज और मास कम्युनिकेशन परिसर की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. कॉलेज परिसर में फैली झाड़ियों की साफ–सफाई की जा रही है और परिसर को फिर से व्यवस्थित व सुंदर बनाने का कार्य जारी है.
बता दें कि बीते 16 अक्टूबर को इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के छात्र-छात्राओं ने मूलभूत सुविधाओं की कमी के खिलाफ एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया था और संस्थान में तालाबंदी की थी. छात्रों का आरोप था कि विश्वविद्यालय परिसर में लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी हो रही है. परिसर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी भी पूरी नहीं की जा रही, जिसके कारण पिछले एक साल से अधिक समय से परिसर में घास और झाड़ियां फैल चुकी हैं.
धरना–प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन के इस वादे के बाद अब परिसर में सफाई का काम शुरू हो चुका है.
छात्रों ने बताया कि प्रदर्शन के बाद ही प्रशासन ने मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना शुरू किया है. उनका कहना है कि यदि विश्वविद्यालय समय-समय पर काम करे तो छात्रों को हर बार अपनी मांगों के लिए धरना–प्रदर्शन का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment