Search

सीयूजे में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

Ranchi : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हर्षोल्लास के साथ हुई. यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत, एनसीसी, एनएसएस और स्पोर्ट्स विंग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने विश्वविद्यालय समुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

 

कुलपति ने सभी छात्रों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने घर, हॉस्टल, कार्यस्थल और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का संकल्प लें. उन्होंने हस्ताक्षर करके स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की और कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी है. इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना जरूरी है.

 

पौधारोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम के समापन पर कुलपति ने अशोक का पौधा लगाकर न केवल स्वच्छता बल्कि हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया.इस स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत में लगभग 200 विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और शिक्षेत्तर कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. सभी प्रतिभागियों ने आयोजन स्थल पर बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर इस पहल के प्रति अपना समर्थन जताया.कार्यक्रम में डीन अकादमिक प्रो मनोज कुमार, प्रो एचपी सिंह, प्रो विमल किशोर, डॉ बटेश्वर सिंह, डॉ अमरेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ बीबी मिश्रा समेत अनेक प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.इस आयोजन का संयोजन डॉ हृषिकेश महतो, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ विनीत अगोतिया और डॉ राजेश कुमार ने मिलकर किया.

 

Uploaded Image

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp