New Delhi : शशि थरूर, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आज गुरुवार को बंद कमरे में हुई मुलाकात सुर्खियों में है. खबर है कि यह मुलाकात राहुल गांधी के ऑफिस में हुई. आधे घंटे से ज्यादा समय तक तीनों के बीच चर्चा चली, क्या बात हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
"We are moving together on the same page": Shashi Tharoor after "good" meeting with Rahul Gandhi, Congress President Kharge
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/sLWy3zzkRY#ShashiTharoor #RahulGandhi #MallikarjunKharge #Congress pic.twitter.com/trfDLWLuTj
दरअसल हाल के महीनों में शशि थरूर कभी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते नजर आये. तो कभी पार्टी बैठकों से दूर रहे. केरल कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति को लेकर भी वे चर्चा में रहे हैं. कांग्रेस नेतृत्व के साथ बातचीत ऐसे समय में होना महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जब केरल में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.
आज गुरुवार को शशि थरूर संसद पहुंचे. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात को लेकर पूछे जाने पर तल्ख तेवर में कहा, पार्टी लीडर से मिलना क्या कोई अनोखी बात है?’ न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार थरूर, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक आधे घंटे से ज्यादा बंद कमरे में चली कोई प्रेस ब्रीफिंग नहीं की गयी.
याद करें कि केरल चुनाव की रणनीति पर होने वाली बैठक में शशि थरूर शामिल नहीं हुए थे. सोनिया गांधी के आवास पर हुई मीटिंग में भी नहीं गये थे. पार्टी सूत्रों के अनुसार अंदरूनी नाराजगी की बात चर्चा में रही है. प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ वाले बयान के कारण कांग्रेस डिफेंसिव मोड में थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment