Rudrapryag : उत्तराखंड के कई शहरों नें लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. केदारघाटी के रुमसी गांव में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मचने की खबर आयी है.
गांव के कई घर और वाहन मलबे में दब गये हैं. बादल फटने की घटना की सूचना पर प्रशासन ने तुरंत रेसक्यू टीम को वहां भेजा. घटना स्थल से जो तस्वीरें सामने आयी हैं, उनमें कई घर, दुकानें, चारपहिया वाहन और मोटरसाइकिसें मलबे में दबे नजर आ रहे हैं . यह भी खबर है कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग में कई मार्ग पर आवाजाही ठप हो गयी है.
एक खबर और है कि गौरीकुंड के समीप केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर पहाड़ों के दरकने से पैदल मार्ग बाधित हो गया है. मार्ग को खोले जाने की कवायद जारी है. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनी पर ध्यान दें. यात्रा से पहले सड़क मार्गों की स्थिति की जानकारी लें.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में भारी तथा कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने ऑरेंज'अलर्ट जारी किया है. देहरादून जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment