Search

रबी फसल के बीज वितरण में लागू होगा क्लस्टर मॉडल, 100 गांव का बनेगा एक क्लस्टर

Ranchi : राज्य में रबी फसल की तैयारी को लेकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक सोमवार को नेपाल हाउस में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं की रफ्तार बढ़ाई जाए और लाभुकों के घर तक योजनाओं की वास्तविक पहुंच सुनिश्चित की जाए.

 

मंत्री ने कहा कि झारखंड में रबी फसल के बीज वितरण का कार्य अब क्लस्टर आधारित मॉडल पर किया जाएगा. प्रत्येक क्लस्टर में 80 से 100 गांव शामिल होंगे और हर क्लस्टर को किसी विशेष फसल के लिए पहचाना जाएगा. बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत किसानों को 100 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरित किया जाएगा.

 

बैठक में मंत्री ने कहा कि विभाग की योजनाओं को धरातल पर लागू करने में तेजी लाई जाए ताकि किसानों को समय पर लाभ मिल सके. रबी फसल को लेकर जिला और प्रखंड स्तर पर विशेष तैयारी करने के निर्देश भी दिए गए.

 

दलहन और तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस बार किसानों के लिए आयोजित होने वाली गोष्ठियां पंचायत स्तर पर होंगी, जिससे ग्रामीण स्तर तक योजनाओं की जानकारी पहुंच सके.

 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नवंबर माह में रांची में राज्य स्तरीय कृषि व्यापार मेला आयोजित किया जाएगा. मंत्री ने अधिकारियों को मेले की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विशेष जिम्मेदारी दी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष अच्छी वर्षा हुई है, जिससे खरीफ की फसल बेहतर स्थिति में है और रबी की बुवाई के लिए भी अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं.

 

मंत्री ने निर्देश दिया कि जिलों से प्राप्त मांग के अनुसार रबी फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो.

 

बैठक में विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्दिखी, विशेष सचिव गोपाल तिवारी, विशेष सचिव प्रदीप हजारी, कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, उद्यान निदेशक माधवी मिश्रा और समिति निदेशक विकास कुमार उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp