Search

CM और नेता प्रतिपक्ष ने अजित पवार के निधन पर शोक जताया

Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर शोक जताया है. सीएम ने कहा कि बारामती में प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार समेत अन्य लोगों के आकस्मिक निधन का अत्यंत हृदयविदारक समाचार मिला. 
अजित जी का आकस्मिक निधन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. मरांग बुरु दिवंगत अजित पवार और अन्य लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों, पार्टी कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.


वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान दुर्घटना में असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. उन्होंने राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा. उनका निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. 


इस दुखद विमान हादसे में उनके साथ जान गंवाने वाले अन्य 4 लोगों का निधन भी अत्यंत पीड़ादायक है. सभी दिवंगत आत्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp