Ranchi: छात्रवृति घोटाला और सरकारी राशि के गबन मामले की एसीबी जांच करेगी. सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को इसकी स्वीकृति दे दी है. गौरतलब है कि एसीबी को प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और मेरिट सह मिन्स स्कॉलरशिप में हुई अनियमितता की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें- लातेहार डीसी ने अल्पसंख्यक छात्रवृति में पकड़ी अनियमितता, कल्याण पर्यवेक्षक सस्पेंड, ACB से जांच की अनुशंसा
क्या है पूरा मामला
मीडिया और सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज द्वारा लिखे पत्र में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और मेरिट स्कॉलरशिप की राशि में हुए गबन का मामला उजागर किया गया था. इसी को लेकर राज्य सरकार ने इसकी प्रारंभिक जांच एसीबी से कराने का निर्णय लिया है.
इसे भी देखें-
सभी जिलों के डीसी से मांगा गया प्रतिवेदन
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यकों समुदाय के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाने वाली छात्रवृति के संबंध में प्रत्येक संस्थान एवं हर आवेदकों के भौतिक सत्यापन के संबंध में निर्धारित नीति के आलोक में इस साल 31 दिसंबर तक विस्तृत जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का सभी जिले के डीसी को निर्देश दिया है.