- हमें कमजोर समझने की गलती न करें
- झारखंड में तख्ता पलट की कोशिश की जा रही थी
- उनके बाउंसर पर ऐसा शॉट लगा कि बिहार में सरकार चली गई
- ईडी पहले झारखंड, छत्तीसगढ़ आती थी और अब बिहार जाएगी, चलो कुछ तो बंटवारा हुआ
: न्यूज 11 के मालिक अरूप चटर्जी को अदालत में हाजिर करने का आदेश
झारखंड और छत्तीसगढ़ पूरे देश को दे रही ऑक्सीजन और ऊर्जा
बघेल ने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ में जंगलों की भरमार है. इन दो राज्यों से हम पूरे देश को ऑक्सीजन देने का काम कर रहे हैं. देश को ऊर्जा देने वाले भी हम ही दो राज्य हैं. झारखंड और छत्तीसगढ़ से कोयले की आपूर्ति बंद हो जाये तो स्थिति क्या होगी. विपरीत परिस्थितियों में भी हमने कोयले की आपूर्ति नहीं रोकी, लेकिन जब अधिकारों की बात आती है तो केंद्र हमारी मदद नहीं कर पाती है. 1980 में वन अधिकार अधिनियम मिला. उसपर रोक लगा दी गई. ग्राम सभा का अधिकार हमसे वापस लिया जा रहा है. पहले ग्राम सभा उसके बाद पर्यावरण स्वीकृति के नियम को पलट दिया गया. हमारे अधिकार को छीनने का काम किया जा रहा है. हमें अपने अपने अधिकार वापस लेना है. इसे पढ़ें-विधायक">https://lagatar.in/bodyguard-of-mla-representative-of-ramchandra-chandravanshi-shot-in-the-head-died/">विधायकरामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि के बॉडीगार्ड के सिर में लगी गोली,मौत

Leave a Comment