Search

CM हेमंत भी हुए वैभव के फैन, लिखा - शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी वैभव सूर्यवंशी के फैन बन गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में वैभव की पारी की प्रशंसा की. उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा - "शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव!" https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1916917436055462377

बताते चलें कि वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मात्र 35 गेंदों में शतक लगाकर आईपीएल इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया. इस युवा क्रिकेटर की पारी ने सबको चौंका दिया और अब उन्हें भारतीय टीम में शामिल किए जाने की चर्चा जोरों पर है. वैभव की विस्फोटक पारी वैभव ने अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए. उन्होंने राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ 94 रन पर सिक्स जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया. उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर #VaibhavStorm ट्रेंड करने लगा और कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/after-the-order-of-jharkhand-high-court-dr-rajkumar-returned-to-rims/">झारखंड

हाईकोर्ट के आदेश के बाद रिम्स में डॉ. राजकुमार की फिर हुई वापसी
 
Follow us on WhatsApp