Search

सीएम हेमंत और नेता प्रतिपक्ष ने हूल दिवस पर शहीदों की शहादत को किया नमन

Ranchi :    हुल दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शहीदों की शहादत को नमन किया है. सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कहा कि हूल विद्रोह के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और अन्य वीर शहीदों तथा वीरांगनाओं के संघर्ष और शहादत को शत-शत नमन. आजादी की लड़ाई से पहले संथाल में हूल विद्रोह के हमारे वीरों ने अंग्रेजी हुकूमत और महाजनों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ तथा जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए आदिवासी अस्मिता की मशाल जलाई थी. हमारे वीर पुरुखों की यही सीख हमें हमेशा न्याय और स्वाभिमान के लिए प्रेरित करती रहेंगी. 

 

बाबूलाल ने सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो सहित आदिवासी जननायकों को याद किया

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अंग्रेजी शासन की नींव को हिला देने वाले और देश में पहली बार स्वतंत्रता की क्रांति का शंखनाद करने वाले शहीदों को हूल दिवस पर श्रद्धांजलि. उनका साहस, बलिदान और संघर्ष हम सबके लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि संथाल परगना की पुण्यभूमि से 1855 में ब्रिटिश हुकूमत की शोषणकारी नीतियों के विरुद्ध हूल विद्रोह का उद्घोष हुआ. सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो जैसे महान आदिवासी जननायकों के नेतृत्व में संथाल समाज ने जल-जंगल-जमीन और अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक चेतना का जागरण किया. 

Follow us on WhatsApp